:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
पटना जिला के बाढ़ में दुलारचंद यादव के न्याय की मांग को लेकर न्याय महासभा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग बाढ़ स्टेशन के पास स्थित उनके घर पहुंचे। लोगों ने दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर कार्यवाई की मांग की, न्याय महासभा के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही! उत्तर प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता गगन यादव एवं बिहार से संतोष यादव ने सभा का नेतृत्व किया!
संतोष रेणू यादव ने कहा कि दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े हत्या की गई और पीड़ित परिजनों के द्वारा पुलिस पर कार्यवाई नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है, सामाजिक पटल पर मौजूद लोगों को न्याय महासभा में पहुंचने का आवाहन किया गया था, उनकी हत्या मामले में हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं पुलिस मामले की जांच करें और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई न्यायालय के द्वारा करवाई जाए ताकि इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत किसी में ना हो।
दरअसल बिहार चुनाव में जनसुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की मौत हुई थी। अनंत सिंह और पियूष प्रियदर्शी के काफिले में भिड़ंत हुई थी जिसमें कई लोग घायल हुए और कई गाड़ियों के शीशे फूट गया था। जिसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था।
बाइट – संतोष यादव
बाइट – गगन यादव




