बाढ़-बख्तियारपुर फोरलेन पर घने कोहरे में टकराई कई गाड़ियां, दो की मौत, 4 की हालत नाजुक!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

-बाढ़ अनुमंडल में बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर पूरा गांव के पास एक खड़े कंटेनर में दो गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें दो व्यक्ति की मौत होने की सूचना है वहीं चार लोग घायल हैं, घायलों को बख्तियारपुर अस्पताल में भेजा गया है जहाँ उनका ईलाज जारी है । सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में घने कोहरे के कारण एक स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे चल रही दो और गाड़ियां आपस में टकरा गई। एक गाड़ी कंटेनर में भीतर घुस गई है, जिसे निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। अथमलगोला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। टक्कर के बाद गाड़ियों की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई, आधे घंटे की मशक्कत के बाद फोरलेन चालू कराया गया। वहीं पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी है!

बाइट – पुलिस अधिकारी, अथमलगोला थाना

Join us on: