संवाददाता :- विकास कुमार!
इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहां सोनवर्षाराज प्रखंड में उस समय हालात बिगड़ गए जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा और गांव वालों से उसकी भिड़ंत हो गई। मामला सोनवरसाराज प्रखंड के मंगुआर पंचायत का है।यहां नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से एक पावर सब स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित की गई थी।वहीं जिस जमीन को खाली कराने पहुंचा प्रशासन वह जमीन बिहार सरकार की बताई जा रही है, लेकिन लंबे समय से उस पर स्थानीय लोगों का अतिक्रमण था जिलाधिकारी के आदेश पर अंचल और पुलिस प्रशासन जमीन खाली कराने पहुंचा।जैसे ही जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, वहां मौजूद ग्रामीण उग्र हो गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. ग्रामीणों ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान सोनवर्षा के बीडीओ, सीओ और पुलिस प्रशासन के वाहन निशाने पर आ गए। ग्रामीणों के हमले में सोनवर्षा बीडीओ, सीओ, बसनहीं थाना के दो सरकारी वाहन सहित एक अन्य वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मे जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है इस झड़प में पदाधिकारी की भी घायल होने की बात सामने आ रही है।स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकनी पड़ी और जान बचाकर भागना पड़ा।मंगुआर पंचायत के डीहटोला विषहरा मंदिर के पास सरकारी जमीन पर पावर सब स्टेशन के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन उस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था।फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।




