बेगूसराय- आग सेंकने के दौरान हादसा,बुजुर्ग की झूलसकर मौत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!

बेगूसराय में एक दर्दनाक घटना सामने आया है। जहां कड़ाके की ठंड के बीच आग तपने के दौरान आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई है। वहीं बुजुर्ग महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना लाखों थाना क्षेत्र के धबौली गांव की है। मृत महिला की पहचान धबौली गांव के रहने वाली तारा देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि तारा देवी छत पर से नीचे कुछ दिन पहले गिर गई थी जिसमें हाथ पैर टूटा हुआ था। उन्होंने बताया है कि वह अकेली घर में थी। उन्होंने बताया कि भीषण ठंड के कारण उसे आग तपने के लिए बोरसी दिए थे। आग तपने के दौरान ही अचानक उसके साड़ी में पकड़ लिया। धीरे-धीरे आग उसके शरीर में पकड़ लिया। उन्होंने बताया है कि जब तक लोग उनके पास पहुंचे तब तक आग लगने से उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस मौत की सूचना परिजनों के द्वारा लाखों थाना पुलिस को दी। मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में मिलकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बाइट-इन्द्रदेव राय, पड़ोसी

Join us on: