रिपोर्ट- संतोष चौहान!
जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सुपौल जिला के विवाहित युगलों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
सुपौल:- आज सावन कुमार जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सुपौल जिला के 02 विवाहित युगलों को तथा मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत 01 विवाहित युगल को एक-एक लाख रूपये के सावधि जमा योजना प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा हिन्दू समाज में जाति प्रथा एव ंदहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा अन्तर्जातीय विवाह करने वाले विवाहित युगलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह करने वाले विवाहित युगल, जिनमें से कम-से-कम एक (अर्थात वर या वधू में से कम-से-एक) बिहार के निवासी हों, तथा जिन्होंने विवाह की तिथि दो वर्ष के अन्दर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन दिया हो, उन्हें वधू के नाम से 1,00,000/- (एक लाख) रूपये की राशि बैंक के सावधि जमा योजना के प्रमाण-पत्र के रूप में दी जाती है। अर्थात तीन वर्ष के बाद ही ब्याज सहित इसकी राशि वधू द्वारा निकासी की जा सकती है। इस योजना के लिए विवाह निबंधन प्रमाण पत्र तथा वर एवं वधू के जन्म तिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र संलग्न कर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यालय में विहित प्रपत्र में आवेदन जमा करना होता है।
निःशक्त जनों के विवाह को प्रोत्साहित एवं उन्हें विवाह के पश्चात् आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत यदि विवाहित युगल में कोई एक व्यक्ति दिव्यांग हो, तो उन्हें 1,00,000/- (एक लाख) रूपये की राशि बैंक के सावधि जमा योजना के प्रमाण-पत्र के रूप में दी जाती है। अर्थात तीन वर्ष के बाद ही ब्याज सहित इसकी राशि की निकासी की जा सकती है। इस योजना के लिए विवाह निबंधन प्रमाण पत्र तथा वर एवं वधू के जन्म तिथि प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र संलग्न कर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यालय में विहित प्रपत्र में आवेदन जमा करना होता है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपरोक्त योजनाओं के लाभुकों को सम्मानित कर उन्हें सुखद एवं समृद्ध दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाओं के साथ-साथ बधाई देकर प्रोत्साहित किया गया।



