रिपोर्ट- बिकास कुमार!
गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन परामर्श दात्री समिति (SCC) की बैठक संपन्न
सुपौल:- आज गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक (CCI) संजय कुमार कि अध्यक्षता में स्टेशन परामर्श दात्री समिति (SCC) की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में यात्रियो की सुविधा के लिए निम्नांकित प्रस्ताव रखा गया
1 – वैशाली एवं जोगबनी एक्सप्रैस का ठहराव
2 – स्टेशन पर फुट ओभर ब्रिज का निर्माण
3 – प्लेटफार्म संख्या -1 एवं 2 पर यात्री शेड का निर्माण
3 – महिला पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण
4 – RO से पेय जल की व्यवस्था
5 – स्टेशन परिसर का वॉण्ड्रीवाल
6 – कम्पुटरीकृत आरक्षण की व्यवस्था
7 – सर्कुलेटिंग एरिया/पार्किंग एरिया का सोन्दर्जीकरण
8 – प्रतिक्षालय का आधुनिक तरिके से सोन्दर्जीकरण इत्यादि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
बैठक में लिए गए निर्णय को DRM समस्तीपुर को भेजा जाएगा और निश्चित रूप से कारवाई होगी ।
बैठक के बाद बताया गया कि यात्रीयों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही वैशाली एवं जोगबनी एक्सप्रैस ट्रेन का ठहराव सहित अन्य सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । बैठक में जिला परिषद सदस्य रजनीश कुमार सिंह, स्टेशन अधिक्षक सुनील कुमार चौहान, SCC के सदस्य मनोज पाठक , जयवीर यादव एवं दिनेश राम उपस्थित थे ।



