बिस्फी विधायक आसिफ अहमद ने मैथिली में शपथ लेकर इतिहास रच दिया!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

बिस्फी विधायक ने मैथिली में शपथ लेकर इतिहास रच दिया, बने ऐसा करने वाले अल्प संख्यक समाज से पहला विधायक

मधुबनी – रहिका – प्रोफेसर शीतलांबर झा महासचिव मैथिल समाज रहिका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार विधानसभा निर्वाचन उपरांत कल दिनांक एक दिसम्बर को सभी नए निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया है सबसे महत्वपूर्ण रहा बाबा विद्यापति जन्मभूमि बिस्फी के नव निर्वाचित विधायक श्री आसिफ अहमद द्वारा मिथिलावासियों के मातृभाषा मैथिली में शपथ ग्रहण कर जनभावनाओं का उन्होंने सम्मान किया है जो इससे पहले अल्पसंख्यक समाज से आने वाले किसी भी सांसद या विधायक ने आजतक मातृभाषा मैथिली में शपथ नहीं लिया था उन्होंने मैथिली में शपथ लेकर इतिहास रचने का काम किया आज उनके मैथिली में शपथ ग्रहण से मिथिलापुत्री जगज्जननी माता सीता जी , मिथिला के भगिना भगवान श्री गणेश जी , हनुमान जी , लव एवं कुश सहित मिथिला विभूति विश्व विख्यात महाकवि कालिदास , ज्योतिश्वर ठाकुर , बाबा विद्यापति, राजा सलहेश , महानायक वीर लोरिक, दीनाभद्री , अयाची , भारती, मंडन, गार्गी जी को गौरवान्वित करने का काम किया है
प्रो झा ने कहा कि विधायक आसिफ अहमद जी ने आज साबित कर दिया जो हम सुच्चा मिथिलापुत्र हैं आज मिथिलावासियों सहित बिस्फी विधानसभा के महान जनता में हर्षोल्लास का वातावरण है वे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहें है उन्हें लोगों के द्वारा काफी बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहें है मुझे विश्वास है कि विधायक आसिफ अहमद बिस्फी विधानसभा के साथ साथ मिथिला क्षेत्र के प्रमुख जो समस्याएं है उन्हें वे सदन के पटल में मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे मिथिला और मैथिली के मुखर आवाज बनेंगे।
बधाई देने बालों में संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ, उपाध्याय जटाधार पासवान , जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र , साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उदय चन्द्र झा विनोद, प्रसिद्ध साहित्यकार व नाटककार महेंद्र हार्डिया, डॉक्टर हेमचंद्र झा , अभयानंद झा , मोहम्मद सनाउल्लाह रहमानी , मिथिलेश झा ,मधु राय , भावेश कुमार झा , चंद्र किशोर मंडल , राजेंद्र यादव , शंकरदत्त मिश्र , अनिल कुमार झा भोला , सुधीर मंडल , कामेश्वर कामत , अवधेश झा , उदय कांत झा ललन, गौरव झा , राजू झा , शशिधर झा , मोहम्मद साबिर , ललन मंडल , भवनाथ पाठक , राकेश कुमार झा आदि दर्जनों लोग है।

Join us on:

और पढ़ें