मोतीझील से कल्याणी चौक तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,जुर्माना भी वसूला!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर।

नगर निगम द्वारा आज मोटिजील धर्मशाला चौक से कल्याणी चौक तक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुख्य सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। टीम ने दुकानों के आगे बढ़ाए गए अस्थायी ढाँचों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की।

अभियान के दौरान 16 लोगों पर चालान काटा गया तथा कुल ₹55,500 का जुर्माना वसूला गया। निगम ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात को सुचारू और सार्वजनिक स्थानों को मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “शहर की सड़कें और फुटपाथ सभी नागरिकों की साझा संपत्ति हैं। हम चाहते हैं कि मुजफ्फरपुर की पहचान एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और चलने-फिरने में सहज शहर के रूप में बने। इसलिए सभी नागरिकों एवं व्यापारियों से अनुरोध है कि अपने-अपने स्तर पर अतिक्रमण से दूर रहें और शहर की सुंदरता बढ़ाने में नगर निगम का साथ दें। आपका सहयोग ही इस अभियान को सफल बना सकता है।”

महापौर निर्मला साहू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “मुजफ्फरपुर हमारा अपना शहर है। इसकी सड़कों और फुटपाथों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कृपया स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएँ, नियमों का पालन करें और शहर को सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।”

उप महापौर डॉ. मोनालिसा ने भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य किसी को असुविधा पहुँचाना नहीं, बल्कि शहर को सुरक्षित, सुगम और सुंदर बनाना है। सभी नागरिक नियमों का पालन करें और मिलकर मुजफ्फरपुर को आदर्श शहर बनाने में सहभागिता दें।”

नगर निगम ने सभी व्यापारियों व नागरिकों से आग्रह किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शहर की स्वच्छता व यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रूप से सहयोग करें।

Join us on:

और पढ़ें