नेशनल हेराल्ड मामले में अगर सोनिया और राहुल गाँधी दोषी हैँ तो बचेंगे नहीं – चिराग पासवान!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

चिराग पासवान ने साफ़‑साफ़ कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल‑सोनिया गांधी पर नया केस जांच में है और “जो भी दोषी होगा, बचेगा नहीं” – साथ ही यह भी ज़ोर दिया कि निर्दोष पर गलत कार्रवाई नहीं होगी, रिपोर्ट आने पर कानून अपना काम करेगा।

लालू‑यादव के महुआ बाग वाले बंगले के बारे में उन्होंने “लैंड फॉर जॉब” को ही समस्या का मूल बताया और कहा कि अगर बंगले का आधार गलत निकला तो वह भी जांच के दायरे में आएगा।

कुल मिलाकर उनका संदेश यही है: चाहे कोई भी मामला हो, कानून अपना काम करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Join us on:

और पढ़ें