मुजफ्फरपुर में फिर चला बुलडोजर, कराया अतिक्रमण मुक्त, लोगों का विरोध!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

बिहार के मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, छह घर ढहे, पेड़ भी उखाड़े.. अतिक्रमण हटाने पहुंचे टीम को लोगों का विरोध झेलना पड़ा.. गायघाट के बघाखाल में जिला प्रशासन की कार्रवाई

बिहार में नई सरकार बनने के बाद अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुई मुहिम अब मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों तक पहुँच गई है। इसी क्रम में गायघाट थाना क्षेत्र के बाघाखाल में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।
अंचल राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में पहुँची टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर करीब आधा दर्जन घरों को तोड़ दिया। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े बेल और नीम के पेड़ भी उखाड़ दिए गए।
कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रशासन ने 13 लोगों को नोटिस भेजा था, लेकिन कई परिवार अब भी विस्थापन के लिए तैयार नहीं थे।
सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि यह कार्रवाई लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों को कई बार नोटिस भेजकर भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया था, परन्तु पालन न होने पर अंततः अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी।

Join us on:

और पढ़ें