रिपोर्ट- बिकास कुमार!
सहरसा
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा जिला उद्योग केंद्र तथा जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त सहयोग से शनिवार को एक महत्वपूर्ण उद्योग–संस्थान सहयोग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्थान के प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रणाली को सुदृढ़ बनाना तथा छात्रों के लिए बेहतर उद्योग संपर्क और रोजगार अवसरों का विस्तार करना था।बैठक में जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि एवं उद्योग विभाग के अधिकारी चंदन कुमार, जिला रोजगार अधिकारी, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं सभी संबंधित फैकल्टी सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।बैठक में विद्यार्थियों के लिए नियोजन (प्लेसमेंट) अवसरों में वृद्धि,स्थानीय, क्षेत्रीय एवं MSME उद्योगों के साथ MoU स्थापित करने की प्रक्रिया,औद्योगिक भ्रमण, फील्ड विजिट एवं कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन, उद्योगों की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास को संरेखित करना शामिल है।उद्योग विभाग जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि चंदन कुमार ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उद्योग विभाग का उद्देश्य है कि क्षेत्र के युवा रोजगारोन्मुखी कौशल से सशक्त हों और उन्हें उद्योगों में उपयुक्त अवसर प्राप्त हों। हम संस्थान के साथ मिलकर उद्योग–संस्थान समन्वय को और मजबूत करेंगे तथा अधिक से अधिक उद्योग इकाइयों को इस पहल से जोड़ने का प्रयास जारी रखेंगे। इससे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और नियोजन के वास्तविक अवसर प्राप्त होंगे।वही
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ रोजगारोन्मुख बनाना है। उद्योगों एवं तकनीक की बदलती मांग को देखते हुए छात्रों को आधुनिक कौशल, प्रायोगिक अनुभव और बेहतर नियोजन अवसर प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। जिला उद्योग केंद्र एवं जिला रोजगार कार्यालय का सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके साथ मिलकर हम प्रशिक्षण एवं नियोजन गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करते रहेंगे। हमें विश्वास है कि यह संयुक्त प्रयास हमारे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि राजकीय पॉलिटेक्निक, उद्योग विभाग और जिला रोजगार कार्यालय मिलकर छात्रों के हित में सहयोगात्मक, प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी कदम निरंतर उठाते रहेंगे।




