आत्मनिर्भरता का मार्ग है मशरूम उत्पादन – दिलेश्वर महतो!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र वितरण सह रंगारंग कार्यक्रम

गुमला। उद्यान विकास योजना अंतर्गत पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री आकांक्षी ग्राम ,औरापाठ, पंचायत – उदनी,प्रखण्ड – डुमरी,जिला – गुमला में उप विकास आयुक्त, दिलेश्वर महतो द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र,जूट बैग, स्प्रे और मशरूम उत्पादन कीट वितरित कर लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन आत्मनिर्भरता का सही मार्ग है जिसके माध्यम से आप अपनी बेरोजगारी दूर कर सही रूप से जीविकोपार्जन कर सकते हैं।इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी,तमन्ना परबीन ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह आपलोगो के आत्मनिर्भरता में सहायक साबित होगा। जिला योजना पदाधिकारी, रमण कुमार ने मशरूम उत्पादन को आमदनी का बेहतर जरीया बताया। कार्यक्रम का संचालन, एपीपी एग्रीगेट खूंटी के राज्य प्रमुख, अनमोल कुमार और प्रमुख प्रशिक्षिका,सुमति कुमारी ने किया।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन के महत्व, मशरूम क्या है, मशरूम के प्रकार, मशरूम के स्वास्थक्षबर्धक तत्वों और औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में मशरूम उत्पाद के मूल्यसंबर्धन बस्तुओं यथा बड़ी,पापड़, अचार,लड्डू, पेडा, बिस्किट,चाॅकलेट, मिक्चर की जानकारी दी गई साथ ही जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने में इसका योगदान महत्वपूर्ण बताया गया ।
प्रशिक्षण के क्रम में प्रायोगिक तौर पर मशरूम बैग निर्माण की जानकारी दी गई । साथ ही मशरूम बैग के रखरखाव, फसल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, उमेश कुमार सांसद, उदनी पंचायत के मुखिया, डेविड मिंज, स्वयंसेवक, विभा कुमारी, माइकल, सुमित, विनेश, निर्दोष, नेहा एक्का आदि शामिल थे।
समापन समारोह के दौरान अतिथियों को अंग बस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जनजातिय पारम्परिक सभ्यता और संस्कृति पर आधारित नृत्य और संगीत से अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के समाप्ति पर मशरूम उत्पाद पर आधारित गीतों पर महिलाओं ने खूब जमकर नृत्य किया। सभी ने दारू हड़िया छोड़कर आत्मनिर्भरता के लिए मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शपथग्रहण किया।

Join us on:

और पढ़ें