संवाददाता :- विकास कुमार!
खबर सहरसा से है जहां संदिग्ध नाइजीरियन व्यक्ति को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार ।बीना वीजा,पासपोर्ट के संदिग्ध नाइजीरियन व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जो पूर्णियां जिला के बनमनखी जाने के दौरान हिरासत में लिया गया है। नाइजीरियन व्यक्ति से जीआरपी और सहरसा पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में रेल पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार ने बताया कि एक नाइजीरियन व्यक्ति को डिटेन किया गया है। उनसे पूछताछ के क्रम में पता चला कि उनके पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज जैसे वीजा, पासपोर्ट कुछ भी नहीं था, न ही उनके पास टिकट था। उनसे पूछताछ में पता चला कि उनका नाम अब्राहम है और वो दिल्ली से पटना उतरे थे और कोशी एक्सप्रेस से पटना से पूर्णिया जा रहे थे। इसी क्रम में सहरसा स्टेशन पर उन्हें डिटेन किया गया है। इस संबंध में वरीय अधिकारी को सूचना दे दी गई है। सुसंगत धारा के तहत इनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
बाइट — हरि शंकर कुमार रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार




