रिपोर्ट- मनोज कुमार!
छठियार में हर्ष फायरिंग, मारपीट और पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, सरकारी पिस्टल नर्तकी को थमाने से मचा बवाल
बेतिया से खबर है जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशंभरपुर पंचायत वार्ड संख्या 03, रामपुर बैरागी में आयोजित छठियार समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मामला 26 नवंबर की रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है, जब दरोगा सहनी के पुत्र पवन सहनी के छठियार कार्यक्रम में अचानक माहौल बिगड़ गया।
जानकारी के अनुसार, समारोह में शामिल बिहार पुलिस का जवान अमित सहनी—जो बकुलिया टोला बैरिया का निवासी बताया जा रहा है—मंच पर मौजूद नर्तकी को अपनी सरकारी पिस्टल थमा देता है। वीडियो में नर्तकी को कट्टा लहराते हुए साफ देखा जा रहा है, जबकि मंच के आसपास डांस और जश्न चल रहा है। हथियार मंच पर पहुंचते ही लोग चकित रह गए और कुछ ही देर में माहौल बिगड़ने लगा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसके बाद हर्ष फायरिंग भी की गई। अचानक चली फायरिंग की आवाज से मौजूद लोग दहशत में आ गए। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने इस हरकत का विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और देखते-देखते स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए।
घटना का वीडियो 27 नवंबर, गुरुवार शाम करीब 5 बजे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है। लोग कार्यक्रम के दौरान सरकारी हथियार के दुरुपयोग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराज़गी जता रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई। मुफ्फसिल थाना के प्रभारी थानाध्यछ कंचन भास्कर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है और इसमें शामिल तीन नामजद समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि सरकारी पिस्टल कार्यक्रम में कैसे पहुंची? हथियार नर्तकी को क्यों थमाया गया? और फायरिंग किसने की? प्रारंभिक जांच में लापरवाही और कानून व्यवस्था को खतरे में डालने के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं।
वायरल वीडियो के बाद विशंभरपुर पंचायत में माहौल तनावपूर्ण है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और कानून का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने एक बार फिर जश्न के दौरान हथियारों के दुरुपयोग और हर्ष फायरिंग जैसे चलन पर बड़ी बहस खड़ी कर दी है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
हालाकि इस वायरल वीडियो की पुस्टि हमारा चैनल नहीं करता है



