जिलाधिकारी ने नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत मखाना प्रसंस्करण इकाई का किया अवलोकन!

SHARE:

रिपोर्ट – बिकास कुमार

सहरसा

जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत मखाना प्रसंस्करण इकाई निरीक्षण क्रम में किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया गया। जिले मे मखाना खेती अधिक होती है।यहां के मखाना विभिन्न राज्यों के महानगर सहित विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है।ऐसे में मखाना किसानो एवं व्यवसायियों की सहूलियत के लिए मखाना प्रसंस्करण ईकाई का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।इस प्रसंस्करण ईकाई के चालू होने पर स्थानीय लोगों को मखाना तैयार करने मे काफी मददगार साबित होगा।सरकार द्वारा को जी टैग किये जाने से इसकी मांग मे वृद्धि हुई है।अब मखाना की खेती से किसानों की आय बढ़ेगी।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी(सदर) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Join us on: