रिपोर्ट – बिकास कुमार
सहरसा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में नौहट्टा प्रखंड सभागार में कृषि,ग्रामीण विकास विभाग,राजस्व,समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य,शिक्षा,आपदा प्रबंधन,ग्रामीण कार्य विभाग सहकारिता,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,पंचायती राज विभाग पशुपालन,जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की गई।सभी संबंधित विभागों को संचालित योजनाओं के समयबद्ध व गुणवतापूर्ण एवं सुचारु संचालन के साथ साथ नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय निरीक्षण क्रम में आरटीपीएस काउंटर पर किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया।साथ ही संबंधित कर्मियों को आरटीपीएस अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया।बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता निशांत,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी राजू कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी,सिविल सर्जन,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।




