रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना।बिहार अग्निशमन सेवा के जवान मनीष कुमार (कटिहार पोस्टेड) ने हरियाणा के मधुवन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने मनीष से मुलाकात कर उन्हें पदक जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके जज़्बे व मेहनत की सराहना की।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मनीष जैसे जांबाज़ जवान न सिर्फ़ ड्यूटी में बल्कि खेल के मैदान में भी बिहार पुलिस और अग्निशमन विभाग का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
मनीष ने अपने शानदार प्रदर्शन से मेघालय पुलिस, ओडिशा पुलिस और पंजाब पुलिस जैसे मज़बूत खिलाड़ियों को हराया।
कटिहार में अपनी ड्यूटी निभाते हुए उन्होंने बॉक्सिंग में लगातार अभ्यास जारी रखा और यह सफलता हासिल की।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ओलंपिक बॉक्सर विकाश कृष्णा ने भी मनीष को बधाई दी और कहा कि ऐसे खिलाड़ियों पर देश को गर्व है।
इस अवसर पर मनीष कुमार ने कहा –
ड्यूटी मेरी पहली ज़िम्मेदारी है, लेकिन बॉक्सिंग मेरा जुनून है। DGP सर का आशीर्वाद और प्रोत्साहन मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। यह सिर्फ़ शुरुआत है आगे गोल्ड मेडल जीतकर बिहार और देश का नाम ऊँचा करूंगा।
मनीष की इस सफलता पर बिहार अग्निशमन विभाग, कटिहार ज़िला और पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा हैं ।



