रिपोर्ट- अरविंद कुमार!
विश्वविद्यालय की विधि-व्यवस्था, रख-रखाव फेल, वीसी जिम्मेवार-अमित कुमार
घायल मजदूर का सरकारी स्तर पर इलाज हो और मुआवजा मिले-माले
पूसा/समस्तीपुर
24 नवंबर 2025 राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत मजदूर सुबह-सुबह एसिड का बोतल फट जाने से चार मजदूर घायल हो गये। इसमें से एक की हालत नाजुक है। घटना से चारों ओर अफरातफरी मच गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया।
मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय का रख-रखाव एवं विधि-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है और इसके जिम्मेवार वीसी हैं। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कर घटना के जिम्मेवार पर कारवाई करने, सभी घायलों का सरकारी स्तर पर इलाज करने एवं घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।




