25 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का होगा आयोजन- सांसद कौशलेन्द्र कुमार!

SHARE:

रिपोर्ट- मिथुन कुमार!

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में 25 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत यूनिटी मार्च आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि पदयात्रा में सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य युवाओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत की राह पर प्रेरित करना है। एनडीए में गृह मंत्रालय भाजपा को मिलने और सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के सवाल पर सांसद ने कहा कि लोग उन पर भरोसा रखते हैं और वे इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में निर्दोषों पर बुलडोज़र नहीं चलेगा, लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर जरूर चलेगा. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर कार्रवाई न्यायसंगत होगी। जेडीयू सांसद ने कहा कि तेज प्रताप यादव को NDA में निमंत्रण भेजना ही नहीं चाहिए था “भ्रष्टाचारियों का बेटा भ्रष्टाचारी ही होगा, जैसे कनैल के फूल में कनैल ही होता है। ऐसे में तेज प्रताप यादव को NDA में क्यों बुलाया जा रहा है? पार्टी में तो उन्हीं लोगों को स्थान मिलना चाहिए जो वास्तव में अच्छे और साफ छवि वाले हों।

Join us on: