विश्व बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

सुपौल:- महिला एंव वाल विकास निगम के अधीन संचालित बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विश्व बाल दिवस के अवसर पर बबुजन बालिका विशैश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल के छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संवाद के माध्यम से छात्राओं को सशक्त बनाने एंव उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने की पहल की गई ,यह कार्यक्रम महिला एंव बाल विकास निगम के निर्देश व जिला पदाधिकारी सुपौल के आदेशानुसार आयोजीत हुआ ,बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा बात चित एंव भाषण के माध्यम प्रतिभा का प्रर्दशन एंव प्रतिस्पर्धा का संदेश दी ,कार्यक्रम में रूपम कुमारी जिला परियोजना प्रबंधक एंव हरिनारायण कुमार जिला मिशन समन्वयक द्वारा बालिकाओं को संबोधीत करते हूए बताया गया की लड़कियों की शिक्षा ,सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना समाज की सामुहीक जिम्मेदारी है। छात्राओं के अनुशासन उत्साह और सक्रीय भागीदारी प्रशंसनीय थी,सभी छात्राओं को भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया, नितू कुमारी लैंगिक विशेषज्ञ एंव कुमारी प्रतिभा केन्द्र प्रशासक द्वारा समाज में चल रही कुप्रथा जैसे लिंग के आधार पर भेद भाव ,बाल विवाह, कन्या भुण्र हत्या पर चर्चा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एंव‌ शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा ऐसे आयोजन बालिकाओं के मानसिक और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इससे बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अभिव्यक्ति की प्रतिभा का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत बालिकाओं को बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना का लोगो युक्त स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में रुपम कुमारी जिला परियोजना प्रबंधक, हरिनारायण कुमार जिला मिशन समन्वयक, नितू कुमारी लैंगिक विशेषज्ञ, मोहम्मद तारीक सिद्दकी लैंगिक विशेषज्ञ,सुशांत कुमार लेखा सहायक ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहीत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Join us on: