रविकांत हत्याकांड को लेकर भड़का जनाक्रोश,लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के लिये फांसी की मांग!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

बाढ़ थाना अंतर्गत अकबरपुर रोड में रविकांत कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या मामले में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला, कैंडल मार्च अकबरपुर गांव से एसडीओ कार्यालय तक निकाला गया। परिजनों की मांग है कि कैदी को फांसी की सजा दी जाए और हत्या की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच की जाए। वहीं ग्रामीणों ने न्याय नही तो गद्दी छोड़ो और हत्यारे को फांसी दो के नारे भी लगाए। हालांकि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से मामले का खुलासा नही किया गया है। परिजनों ने चार नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें से तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन पुलिस अबतक हत्यारा का खुलासा नही कर पाई है। हत्या की असल बातें सामने नही आई है। आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसकी पुलिस ने जांच भी की थी।
महेश पासवान ने कहा कि जिस तरह उसकी बेटे की हत्या की गई कैदी को भी फांसी की सजा मिले। अभी तक तीन की गिरफ्तारी हुई है और एक नामजद आरोपी अभी फरार है, अन्य की भी संलिप्तता हो सकती है जिसकी जांच कर पुलिस जल्द गिरफ्तारी करें। हत्या के कारण की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
वही मामले में एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है। हत्या में पूर्व का विवाद सामने आया है।

मामला सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे की है जब बाढ़ के स्टेशन रोड स्थित मोबाइल शाॅप में काम कर घर लौट रहे युवक की निर्मम हत्या कर दी गई घटना अकबरपुर रोड में मृतक के घर से लगभग एक किलोमीटर पहले हुई। घटनास्थल के आसपास लगभग सौ मीटर का दायरा रात्रि में सुनसान रहता है और ग्रामीणों का कहना है कि वहां नशेरियों का जमावड़ा रहता है।

Join us on: