अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासीक अपराध गोष्ठी आयोजित!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी डिप्टी एसपी तथा थानाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक के दौरान एसपी ने हाल में घटित आपराधिक घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की और विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर मामलों की प्रगति रिपोर्ट तलब की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित विवेचनाओं को समय पर निष्पादित किया जाए तथा किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी योगेंद्र कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और आम जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, मादक पदार्थ तस्करी और चोरी जैसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने और थानों में आने वाले पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने पर जोर दिया। बैठक के अंत में एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना की और कहा कि कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

Join us on: