:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार
बाढ़ के अथमलगोला थाना ने कुख्यात हैप्पी को देसी कट्टा और पंद्रह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हैप्पी काफी समय से दो गुटों के बीच बढ़ रहे तनाव का सक्रिय हिस्सा था और अक्सर हथियारों के साथ देखा जाता था। जिससे सिरसी क्षेत्र में गैंगवार की आशंका काफ़ी बढ़ गई थी!
इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हैप्पी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। थानाध्यक्ष ने टीम तैयार की और तुरंत छापेमारी की योजना बनाई। टीम ने सिरसी के पास संदिग्ध गतिविधि देखी तो हैप्पी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और पंद्रह जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है । शुरुआती पूछताछ में पता चला कि हैप्पी अपने प्रतिद्वंदी गुट के एक सदस्य की हत्या की साजिश रच रहा था। पुलिस का मानना है कि अगर समय रहते उसे नहीं पकड़ा जाता, तो इलाके में फिर से बड़ा संघर्ष भड़क सकता था।
एसडीपीओ 2 आयुष श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया। उन्होंने कहा कि दोनों गुटों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हथियार किसने सप्लाई किए थे और इसमें कौन-कौन शामिल था।
बाइट- आयुष श्रीवास्तव, SDPO 2




