सुपौल- सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों के लिये कार्यशाला आयोजित!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

कार्यशाला आयोजित
===============
सुपौल :- सिविल सर्जन-सह-सदस्य, जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल की अध्यक्षता में सुपौल जिलान्तर्गत सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, ए०एन०एम०, आशा फेसिलेटर एवं बी०एम०सी० के साथ मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड पर उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि एम०सी०पी० कार्ड जो गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक महत्वपुर्ण दस्तावेज है। यह एक बहुउ‌द्देशीय कार्ड है जो गर्भवती महिलाओं, माताओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए आवश्यक सेवाओं का रिकार्ड रखता है। एस०एमी०सी, युनिसेफ के द्वारा बताया गया कि यह कार्ड बच्चों के टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी जानकारी एवं बच्चों के विकास की निगरानी रखता है। यह मौजूदा टीकाकरण कार्ड की जगह लेता है एवं इसमें माता और बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी होती है। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं इससे संबंधित मुख्य उद्देश्य एवं लाभ के बारे में बताया गया।

इस मौके पर बाल कृष्ण चौधरी, जिला कार्यकम प्रबंधक-सह-जिला योजना समन्वयक, श्रीमति अनुपमा चौधरी, एस०एम०सी० सुनिसेफ, अभिषेक कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं अन्य उपस्थित थे।

Join us on: