संवाददाता :- विकास कुमार!
सदर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में थाना क्षेत्र के भेलवा गांव,वार्ड संख्या 3 निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र बसंत कुमार के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया।सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भेलवा गांव में छापा मारा गया था।इस दौरान विजेंद्र यादव के पुत्र बसंत कुमार और स्व. महेश यादव के पुत्र सुकेश कुमार को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।वहीं,उनका तीसरा साथी,गांव के ही मनोज शर्मा का पुत्र अभिषेक शर्मा, मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी अभिषेक शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।




