जहानाबाद-दो पूर्व सांसद के पुत्र ने बाजी मारी तो एक सीट पर पूर्व विधायक का कब्जा!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुए मतगणना में दो पूर्व सांसद के पुत्र ने बाजी मारी है तो एक सीट पर पूर्व विधायक में कब्जा जमा लिया है आपको बताते चले कि जहानाबाद जिले में जहानाबाद एवं घोसी विधानसभा क्षेत्र सामान्य एवं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित है। जहानाबाद के दो पूर्व सांसद एक जगदीश शर्मा एवं अरुण कुमार ने अपने सुपुत्र को विजई का ताज बनाने में सफल रहे। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के सुपुत्र एवं महागठबंधन के राजद प्रत्याशी राहुल कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को कड़े मुकाबले में महज 793 मतों से हाराया वही घोसी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं महागठबंधन के माले के वर्तमान विधायक रामबली सिंह यादव को भारी मतों से पराजित किया इसी प्रकार मखदुमपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सूबेदार दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं एनडीए के लोजपाआर प्रत्याशी रानी कुमारी को लगभग 1800 मतों से पराजित किया ।देर रात तक चली मतगणना के बाद सभी जीते हुए प्रत्याशियों को जीत की सर्टिफिकेट निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दी गई जहानाबाद जिले के राजनीति के दो दमदार धुरंधर एवं पूर्व सांसद राजनीतिक वजूद इस चुनाव में एक बार फिर वापस लौटा है पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को राजद में आने का सौदा सही साबित हुआ जबकि पूर्व सांसद अरुण कुमार की भी अपने पुराने घर जदयू में वापसी भी सही दिशा में उठाई गई कम देखा जा रहा है पिछले कुछ वर्षों से जहानाबाद जिले के दोनों बड़े नेताओं के राजनीतिक वजूद को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे लेकिन इस बार ऐसा समय आया कि दोनों पूर्व सांसदों ने अपने-अपने पुत्र पर राजनीतिक दाव लगाएं और दोनों जीत का परचम लाने में सफल रहे दोनों पुरुष सांसद की वापसी राजनीति में फिलहाल महत्वपूर्ण मानी जा रही है दोनों पूर्व सांसद पिछले कई दिनों से लगातार विपरीत राजनीति परिस्थितियों से जूझ रहे थे दोनों पूर्व सांसद के पुत्रों ने जब जीत का परचम लहराया तो अब लोगों को खास कर उनके समर्थकों को यह लगने लगा कि दोनों अब राजनीतिक में स्थापित होंगे एक पूर्व सांसद जगदीश शर्मा जहां महागठबंधन के राजद का दामन थाम लिए हैं वहीं दूसरे पूर्व सांसद अरुण कुमार सत्ताधारी दल एनडीए के जनता दल यू का दामन थाम लिया है यहां पर यह बताते चलें कि जहानाबाद राजद का मजबूत गढ रहा है जहां से अब तक राजद के टिकट पर सिर्फ यादव उम्मीदवार ही राजद से जीतते आ रहे थे जब पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के पुत्र राहुल कुमार को राजद ने जहानाबाद से टिकट थमाया तब से आस लगाए जा रहे थे कि यादव का राजनीति के इस घर में उनके वोटर कैसे स्वीकार करेंगे लेकिन जिस तरह से एनडीए के आंधी होने के बावजूद राहुल कुमार की जीत हुई तो अब लगने लगा है कि राजद का कोर वोटर राहुल को स्वीकार किया है इसी तरह से घोसी विधानसभा की सीट को भी जदयू के लिए काफी कठिन माना जा रहा था क्योंकि यहां माले का कैडर बोट के अलावा महागठबंधन का बड़ा वोट बैंक इलाके में है लेकिन जिस तरह से पूर्व सांसद अरुण कुमार के सुपुत्र ऋतुराज कुमार ने माले के उम्मीदवार रामबली सिंह यादव को लगभग 12000 मतों से पराजित किया तो अब लोगों को यह लगने लगा है कि घोसी जैसे इलाके में भी एनडीए का वजूद स्थापित हुआ है जिले के तीसरी सुरक्षित सीट मखदुमपुर विधानसभा की सीट है जहां वर्तमान विधायक सतीश दास का टिकट राजद ने काटकर वहां के पूर्व विधायक सूबेदार दास को अपना उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने एनडीए के प्रत्याशी एवं लोजपा आर के नेत्री रानी कुमारी को हराने में सफलता पाई और पिछले लगभग कई वर्षों से मखदुमपुर विधानसभा में राजद के किला बचाने में सूबेदार दास सफल साबित हुए

Join us on: