रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी में जश्न का सिलसिला जारी है।
जीत के बाद दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व को लेकर तेजस्वी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमारा केंद्रीय नेतृत्व सबकुछ तय कर लेगा ¹।
अमित शाह ने बिहार चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए कहा कि दो दिनों में सब तय हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कल सभी जिलों में मतदाताओं को धन्यवाद दिया जाएगा। पहले एनडीए के सभी घटक दलों के विधायकों की अलग-अलग बैठक होगी, अपना नेता चुनेंगे, उसके बाद एनडीए की मीटिंग में नेता चुना जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व सभी बातों का ऐलान करेगा।




