राजद को वोट नहीं दिया तो दलित परिवार को जमकर पीटा, मामले ने लिया राजनितिक रंग!

SHARE:

अवधेश कुमार / गोपालगंज!

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के बाद मारपीट की बड़ी खबर सामने आई है. आरोप है कि आरजेडी को वोट नहीं देने पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट की गयी. पीड़ितों के अनुसार, वोट देकर घर लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और बीजेपी को वोट देने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों में अखिलेश यादव, विशाल यादव समेत अन्य लोग शामिल थे. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

उधर, एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान समाप्त होने के बाद तीन स्थानों पर बैकुंठपुर थाना के बंगरा, महम्मदपुर थाना के देवकुली और सिधवलिया थाना के बुचेया पर मारपीट की घटनाएं दर्ज की गई हैं. तीनों जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा शिकायत दी गई है, जिसमें आरजेडी समर्थकों पर हमला करने का आरोप है. एसडीपीओ ने कहा कि घायल व्यक्तियों से लिखित शिकायत ली जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच, बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव की संभावित हार से हताश होकर उनके समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर हमला किया है. मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बंगरा में संजीत मिश्रा, देवकुली में सुमन सिंह और बुचेया में दलित परिवार के सदस्य को पीटा गया. उन्होंने प्रशासन से शिकायत कर 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनाओं के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

Join us on: