बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को कार ने कुचला, दर्दनाक मौत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!

-बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार चलाना सीख रही एक महिला ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही प्रमिला देवी की जान चली गई।घटना बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास की है,
जहां सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली विष्णुपुर निवासी प्रमिला देवी सड़क हादसे की शिकार हो गईं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक महिला कार चलाना सीख रही थी और इसी दौरान उसने तेज रफ्तार में प्रमिला देवी को कुचल दिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सीधा बिजली के पोल से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायल अवस्था में प्रमिला देवी को बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।वहीं नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

बाइट- रामप्रकाश महतो

Join us on: