बेगूसराय- चुनाव के मद्देनज जिले में डीएम के आदेश पर सघन निगरानी जारी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के निदेशानुसार, विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में सभी S.S.T. चेक पोस्ट एवं फ्लाइंग स्क्वाड टीमों द्वारा दिन-रात सघन निगरानी की जा रही है।

जिले में प्रवेश करने एवं बाहर जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकद राशि, शराब या अन्य निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली वस्तुओं का परिवहन न हो सके।

इसके अतिरिक्त जिले के भीतर विभिन्न चेक पोस्टों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है, जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल चौकसी के साथ जांच कार्य में संलग्न हैं।

साथ ही, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित जांच की जा रही है।

प्रत्येक चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस बल निर्वाचन प्रक्रिया के सफल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के लिए पूर्णतः दृढ़ संकल्पित हैं।

Join us on: