महागठबंधन के लोग पहले से सीट बेच चुके हैँ इसलिये नहीं बन रही सहमति- मनोज तिवारी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लोग पहले ही सीट बेच चुके हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल आपस में सहमति बनाकर सीट साझा कर चुके हैं और उम्मीदवार चयन में जुटे हैं, जबकि महागठबंधन अभी तक सीट बंटवारे को लेकर झगड़ा कर रहा है।

मनोज तिवारी ने कहा, “जब आपके दिल में राज्य का विकास नहीं है, मन में राज्य का विकास नहीं है, तो आप सीट शेयरिंग में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जहां-जहां नामांकन में जा रहा हूं, पता चल रहा है कि महागठबंधन के लोगों ने पहले से ही अपने सीट बेच रखी है।

ललन सिंह के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह प्रक्रिया है और विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे, क्योंकि एनडीए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है।

Join us on: