:- रवि शंकर अमित/बबलू राय
बेगूसराय में नॉमिनेशन के अंतिम दिन एनडीए समर्थित उम्मीदवार भाजपा के कुंदन कुमार ने नॉमिनेशन किया। उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित बड़ी तायदा द में लोग रोड शो में मौजूद थे। इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला जब जगह जगह बुलडोजर से फूलों की वर्षा आयोजित रोड शो के दौरान होती रही। कपस्या चौक से निकली रोड शो में बड़ी तायदाद में लोग भाजपा जिंदा बाद मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते देखे गए। बताते चले कुंदन कुमार बेगूसराय विधानसभा सीट के निवर्तमान विधायक है। इस बार फिर भाजपा ने उनपर भरोसा जताया है। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बेगूसराय पहुंचते ही जहां उन्होंने बेगूसराय विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी कुंदन कुमार के समर्थन में फडणवीस ने कहा कि “देखिए चाहे वह बेगूसराय हो या पूरा बिहार, यहां तो एनडीए की हवा चल रही है। बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बेहद प्यार करती है और उन पर पूरा भरोसा भी रखती है।”
उन्होंने आगे कहा कि “मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में इस बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता का पूरा समर्थन एनडीए के साथ है। मोदी जी, नीतीश जी, पासवान जी, मांझी जी और कुशवाहा जी — ये पांच पहरेदार मिलकर पूर्ण बहुमत के साथ स्थिर सरकार बनाएंगे।”
फडणवीस के साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि एनडीए का विकास मॉडल ही बिहार के हर जिले में विश्वास का प्रतीक बन चुका है और आने वाले चुनाव में जनता एक बार फिर एनडीए के पक्ष में मतदान करेगी।
बाइट- देवेंद्र फडणवीस