रिपोर्ट- अमित कुमार
अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाक़ात पर बोले संजय झा कहा आगामी चुनाव में किस तरीक़े से चुनावी सभा करनी है और क्या रणनीति होगी इस पर अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाक़ात हुई हैं
वहीं संजय झा ने कहा NDA में कोई दिक़्क़त नहीं है ये ग़लत ख़बरें प्लांट की जा रही हैं कोई नाराज़गी नहीं है
संजय झा ने कहा कि दोपहर को ख़ुद नीतीश कुमार जगदीशपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
परेशानी तो दूसरे खेमे में है जहाँ दिल में टिकट दिया जाता है और रात के अंधेरे में छीन लिया जाता है
वहीं चढ़ाते पासवान को लेकर कहा कि अभी तो पहले पेज के नामांकन का आज आख़िरी दिन है कुछ दिन बाद सभी नेता आपको नज़र आएंगे NDA में कोई नाराज़गी नहीं है सब ठीक है
बाइट —– JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा