रिपोर्ट – सुमित कुमार
बेड के नीचे से पुलिस ने सात पिस्टल और कैश के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई , एसपी ने की पुष्टि।
मुंगेर में चुनाव के बीच हथियार निर्माण और तस्करी जारी है।इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।वहीं उसके पास से सात पिस्टल ,मैगजीन के अलावा नकद रुपए भी बरामद हुआ है।
वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो शाहिद उर्फ बब्लू अपने घर में तस्करी के लिए कुछ हथियार रखा हुआ है।सूचना के बाद सदर डीएसपी अभिषेक आनंद और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विपिन सिंह और डीआईयू की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और मो शाहिद के घर पर छापेमारी की गई।पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके घर के बेड के नीचे से सात पिस्टल और छह अतिरिक्त मैगजीन के साथ मो शाहिद उर्फ बब्लू को गिरफ्तार किया।वहीं पूर्व में बेचे गए हथियार से मिले एक लाख संतानवे हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया है।वहीं पूछताछ में बताया कि गांव के ही मो शहादत से हथियार की फिनिशिंग और स्टार लगाने का काम करवाता हूं तथा हथियार फिनिश होने के बाद 25 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से बिक्री की जाती है।वहीं पुलिस ने मो शहादत को भी उसके घर से गिरफ्तार किया है।पूरे मामले में सात पिस्टल, छह अतिरिक्त मैगजीन, एक लाख संतानवे हजार रुपए सहित अन्य उपकरण के साथ दो आरोपी मो शाहिद उर्फ बब्लू और मो शहादत को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बाइट – सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर