पटना- सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था पर घरों को खाली ना छोड़े कोई – पुलिस!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना । राजधानी पटना के अगम कुआं इलाके में दीपावली एवं छठ के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. कोई स्थानीय निवासी अपने-अपने घरों को खाली नहीं छोड़े. यह कहना है अगम कुआं के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार पांडे का.
श्री पांडे शुक्रवार को अगम कुंवा थाना में आयोजित अगम कुंवा थाना शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की जो प्रतिमाएं रखी जाती हैं उन्हें स समय विसर्जित कर दिया जाए. इंस्पेक्टर श्री पांडे ने बताया कि सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान सड़कों पर गश्त करेंगे और स्थानीय निवासियों की मदद लेकर सामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखेंगे
इंस्पेक्टर श्री पांडे ने कहा कि जो लोग दीपावली में जुआ खेलते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें जेल जाना होगा चाहे वह कितने भी बड़े क्यों ना हो
इस बैठक में नागरिक सुरक्षा के मुख्य वार्डन विजय कुमार सिंह एलियस श्याम नाथ सिंह ने थानाध्यक्ष से आग्रह किया कि इलाके के मुख्य मार्गों के अलावा सकरी गलियों एवं कॉलोनी में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग व्यापक पैमाने पर कराई जाए.
बैठक में भाजपा नेता हीरा सिंह, समाज सेवी श्याम बिहारी यादव, कुम्हरार बैठक पंचायत अखाड़ा के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार,शंकर कुमार और संजीव कुमार उर्फ जय हिंद इत्यादि ने भाग लिया।

Join us on: