संवाददाता :- विकास कुमार!
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर आज नामंकन के आखिरी दिन सहरसा में अलग – अलग विधानसभा क्षेत्रों से अलग – अलग दलों के प्रत्याशियों ने समाहरणालय पहुँच कर अपना – अपना नामांकन दर्ज किया. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी रही. नामंकन दर्ज करने वाले प्रत्याशियों में सहरसा विधानसभा से महागठबंधन के इंडियन इनक्लूसिव पार्टी से IP गुप्ता, सोनवर्षा विधानसभा से जदयू से रत्नेश सादा, कॉंग्रेस से सरिता पासवान, महिषी विधानसभा से rjd से पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, जेडीयू से गूँजेश्वर साह ने अपना नामांकन दर्ज किया सभी प्रत्याशियों ने अपने – अपने जीत का दावा करते हुए, क्षेत्र में विकास की बात कही है.