रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
मुजफफरपुर जिला के औराई विधानसभा क्षेत्र से राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद ने देवतुल्य जनता जनार्द्धन के आशीर्वाद से आज नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की।
नामांकन के बाद मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुए रमा निषाद ने कहा कि आप सभी के अपार स्नेह, सहयोग एवं समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।
उन्होंने कहा कि आशीर्वाद के लिए उठे एक-एक हाथ को विश्वास दिलाती हैं कि आने वाले समय में औराई विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए और इसका स्वरूप बदलने में वे अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी ।
जन आशीर्वाद सभा के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद सह अभिनेता श्री मनोज तिवारी जी, मुजफ्फरपुर चुनाव प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता जी, माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री राजभूषण चौधरी जी, माननीय वैशाली सांसद वीणा देवी जी, माननीय विधानपार्षद श्री संजय सिंह जी पूर्व सांसद अजय निषाद जी, पंचायती राज मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता, गायघाट से जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह, सकरा से जदयू प्रत्याशी आदित्य सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाह जी, भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार जी, पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहर चौधरी जी, और एनडीए के सभी सम्मानित नेतागण, कार्यकर्तागण एवं देवतुल्य जनता-जनार्द्धन की उपस्थिति रही।
चुनाव में एनडीए के पक्ष में अपना अमूल्य मत देकर विकास यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाएँ।