मधुबनी के इस गाँव में पहुँचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, की ग्रामीणों से मुलाक़ात!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

घोघरडीहा के हटनी गांव पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, ग्रामीणों से की मुलाकात

मधुबनी जिले के घोघरडीहा पहूंचें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार को घोघरडीहा प्रखंड के हटनी गांव पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत। वे यहां समाजसेवी तरुण मिश्रा के आवास पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। राज्यपाल के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया। उनके पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का माला और अंगवस्त्र पहनाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने गांव के बुजुर्गों, युवाओं और स्थानीय लोगों से संवाद किया और सामाजिक समरसता तथा सौहार्द का संदेश दिया। राज्यपाल लगभग एक घंटे तक गांव में रुके और आमजन से मुलाकात करते हुए कहा कि “गांव की आत्मा ही भारत की आत्मा है।” उनके आगमन से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।गांव के लोगों ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि माननीय राज्यपाल हमारे बीच आए और हमसे मिले। यह पल हमारे जीवन की बड़ी यादगार बन गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी तरुण मिश्रा ने राज्यपाल के समक्ष कॉलेज की स्थापना की मांग रखी, जिस पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि वे उन्हें राजभवन आकर मिलने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं ताकि विषय पर विस्तार से चर्चा की जा सके। राज्यपाल का यह दौरा क्षेत्रवासियों के लिए न केवल सम्मान का क्षण बना बल्कि गांव में सामाजिक जागरूकता और विकास की नई उम्मीद भी जगा गया।

Join us on: