आई लव मोहम्मद पर राजद के एलन खान और जदयू नेता नजरे आलम आमने सामने!

SHARE:

दरभंगा संवाददाता:- लक्ष्मण कुमार

वोट की राजनीति करें, धर्म की नहीं” — दरभंगा के भाईजान अमनउल्लाह उर्फ एलन खान का जदयू नेता नज़रे आलम को करारा जवाब*

दरभंगा – देश की राजनीति में इन दिनों “आई लव मोहम्मद” बयान को लेकर सियासी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच दरभंगा के राजद नेता अमनउल्लाह उर्फ एलन खान ने ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू नेता नज़रे आलम के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि “मुसलमानों को क्या बोलना है, क्या नहीं बोलना है, इसका नसीहत देना और इसे राजनीति से जोड़ना सरासर गलत है। धर्म की आड़ में वोटों की गोटबंदी करना देश और समाज दोनों के लिए नुकसानदेह है। “आई लव मोहम्मद” और “जय श्रीराम” जैसे नारे धार्मिक भावनाओं से जुड़े हैं, इनका राजनीतिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

वही भाईजान अमनउल्लाह उर्फ एलन खान ने कहा कि धर्म की बात मौलाना, पंडित, और धार्मिक संस्थान करते हैं — नेता नहीं। हमारे बिहार की खूबसूरती इसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब में है, जहां मुहर्रम के जुलूस और रामनवमी की शोभा यात्राएँ एक ही सड़कों पर निकाली जाती हैं, और दोनों समुदाय एक-दूसरे का स्वागत करते हैं। धर्म पर बात करने का काम नेताओं का नहीं है। नेताओं का काम विकास और जनता की भलाई के लिए राजनीति करना है — धर्म के नाम पर नहीं।”

उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि जब कोई नेता राजद छोड़कर जदयू में जाता है तो एनआरसी का समर्थन करने लगता है, और जब जदयू छोड़कर राजद में आता है तो विरोध करने लगता है। यही तो आज की राजनीति का सबसे बड़ा विरोधाभास है। हमारे लिए हिंदू और मुस्लिम सब एक समान हैं। इसलिए नेताओं को चाहिए कि धर्म छोड़, वोट की राजनीति करें। बिहार की इस मोहब्बत और भाईचारे की मिट्टी को बचाए रखिए। धर्म की राजनीति छोड़िए, जनता के विकास की राजनीति कीजिए — यही सच्ची सेवा है, यही असली इबादत है।

Join us on: