रिपोर्ट अनमोल कुमार
खूंटी / झारखंड। के. एस. गंगा अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर, खूंटी के चिकित्सकों एक जटिल ऑपरेशन कर एक महिला के गर्भाशय से सात किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला। इसे एक बड़ा उपलब्धि और कामयाबी के रूप देखा जा रहा है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
हाॅस्पिटल के निदेशक एवं चिकित्सक, डॉ अंजीव नयन कुमार अंजनी ने बताया कि तमाड़, रांची की निवासी, मिली देवी विगत कुछ महीनों से पेट दर्द से काफी परेशान थी। वह पेट दर्द, पेट में भारीपन और पेट में सूजन की शिकायत लेकर के. एस. गंगा अस्पताल पहुची। सघन परीक्षण के बाद पाया गया कि महिला के पेट में सात किलो से अधिक वजन का ट्यूमर है। ट्यूमर गर्भाशय में फैला हुआ था जो गर्भाशय के अंगों पर काफी दबाव डाला रहा था। महिला की अवस्था गंभीर और खतरनाक स्थित में पहुँच चुका था। साथ ही जान को भी खतरा पैदा हो गया था। डॉ सुशील सिंह, डॉ रवि रंजन डॉ अंजीव नयन कुमार अंजनी और नर्सिंग स्टाप के अथक परिश्रम और डेढ़ घंटे के प्रयास से ट्यूमर को गर्भाशय से सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। अब पीड़िता की स्थिति सामान्य है।