रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारी मे एक नई पहल,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “नई राहें”
द्वारा आई०एम०ए० हॉल में सम्मान समारोह
सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध चिकित्सक, संस्कृतिकर्मी डॉ० अतुल कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय शायर डॉ० तफजील अहमद एवं डॉ० अख्तर सिद्दीक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के संयोजक वरीय संस्कृतिकर्मी अभय अनंत ने संस्था “नई राहें” का परिचय और उसकी सांस्कृतिक यात्रा पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरीय संस्कृतिकर्मी अनिल वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।
“नई राहें” द्वारा गुलरेज़ शहज़ाद को हिंदी, उर्दू और भोजपुरी में कविता लेखन एवं रंगमंच के लिए “रंग-सृजन सम्मान” दिया गया। डॉ० विनय सिंह द्वारा गुलरेज़ शहज़ाद का परिचय प्रस्तुति के बाद सम्मान समर्पित किया गया।
बाइट :—– डॉ० अतुल कुमार।
डेक्स:— कवि डॉ० तफ़ज़ील अहमद, डॉ० अख्तर सिद्दीक, डॉ० गौरव भारती, गुलरेज़ शहज़ाद, डॉ० विनय सिंह, धनुषधारी कुशवाहा, डॉ० सुनील चम्परानी, अभय अनंत, रूहुल हक हमदम, डॉ० सबा अख्तर, मिथिलेश घायल, कलीमुल्लाह कलीम, सत्येंद्र गोविंद, आदित्य श्रीवास्तव शफ़क़ और डॉ० तहरीम सेहर।