पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद में लगातार इन दोनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है ताजा मामला
जहानाबाद के सिकरिया थाना क्षेत्र का है। जहां जमीनी विवाद में एक वृद्ध को ईट पत्थर से मार कर हत्या कर दिया गया। मामला यह है कि लुदफुदहाचक में जमीनी विवाद को लेकर गोतिया ने ईंट से हमला कर अपने बुजुर्ग की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय वृद्ध राजबल्लभ यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर पिछले कई छह माह से गोतिया से विवाद चल रहा है। इसे लेकर कई बार नापी भी कराई गई थी वावजूद लेकिन विवाद चलता ही आ रहा । वह अपने खेत में बरगद के पेड़ की पत्तियां जला रहे थे, तभी उनके चचेरे भाई महावीर यादव से कहा-सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि महावीर यादव ने पास रखी ईंट उठाकर राजबल्लभ यादव वार कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिकरिया थाने कि पुलिस पहुंच गयी और आरोपी महावीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है




