नौकरी का अव्यवहारिक और झूठा वादा कर रहे हैँ तेजस्वी, कहाँ से होगा पूरा बताएँ?- हरि सहनी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह एक अव्यावहारिक और झूठा वादा है। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान में कितनी नौकरियां हैं, यह सबको पता है, और हर घर को नौकरी देने की बात करना सिर्फ राजनीति करना है।

चिराग पासवान के एनडीए से नाराज होने के सवाल पर हरि सहनी ने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है, और चिराग पासवान को पता है कि एनडीए के कारण ही बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

कांग्रेस के 20 साल विनाशकाल के बयान पर हरि सहनी ने कहा कि यह कांग्रेस की अपनी राय है, और देश की जनता को अपने बुजुर्गों से पूछना चाहिए कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश बड़ा बना या मोदी जी के एनडीए के कार्यकाल में बना। उन्होंने कहा कि देश कितना विकसित हुआ, यह किसी अर्थशास्त्री से पूछने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने घर के दादा बाबा से पूछना चाहिए।

Join us on: