मुजफ्फरपुर में आचार संहिता लागू – 6 नवंबर को होगा मतदान, प्रशानिक तैयारी शुरू!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, बिहार में दो चरणों में मतदान होना है, पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. वही नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू कर दिया गया है. बता दें की मुजफ्फरपुर के सभी 11 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है, इसको लेकर जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत सेन ने मीडिया ब्रीफिंग कर चुनाव तैयारियों संबंधित जानकारी साझा किया.

जिलाधिकारी ने बताया की मुजफ्फरपुर जिले में इस बार कुल 32,91,478 वोटर्स मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 17,42,079 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 15,49,310 है. वहीं, अन्य मतदाताओं की संख्या 89 हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 4186 है। महिला वोटरों की हिस्सेदारी अब करीब 47% तक पहुंच चुकी है।

Join us on: