चुनाव की घोषणा के साथ हर तरफ एक ही आवाज़ गूंज रही है,25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश – विजय सिन्हा!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान,,. बिहार के चुनाव के घोषणा के साथ एक ही आवाज हर तरफ गूंज रही है बिहार में 25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश, हर लोगों के जुबान पर है एक भाई राष्ट्र की सेवा को परिवार सुपर रखा तो दूसरे भाई बिहार के विकास को राजनीति और रिश्तो से ऊपर रखा, दोनों भाई नरेंद्र और नीतीश जो है बिहार के हर परिवार को खुशहाल बनाने के लिए काम कर रहे हैं, इस लोकतंत्र के महापर्व में एनडीए के घटक दल मजबूत होकर पूरी तैयारी के साथ एनडीए की जीत को सुनिश्चित करेगा, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार का चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन नहीं विकास का रफ्तार बनाम जंगल राज पुष्टिकरण और संतुष्टीकरण की राजनीत है विकास बाद बनाम परिवारवाद प्रदेश की सुरक्षा बनाम घुसपैठियों का बचाव, सनातन का उत्थान बनाम सनातन का अपमान का यह चुनाव होगा, या विकसित बिहार बनाने के संकल्प का चुनाव होगा, इस बार का चुनाव बिहार के भविष्य तय करने का चुनाव है डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम दबे के साथ कर रहे हैं कि बिहार में हम आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और बिहार में विपक्ष भूमिका निभाने के लायक भी नहीं रह पाएगा

Join us on: