रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया प्रशासन, 72 घंटे में हटेंगे सभी राजनीतिक बैनर-पोस्टर डीएम-एसपी ने दी चुनाव की पूरी रूपरेखा, जिले में धारा 163 लागू!
-आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही जिला प्रशासन की टीम हरकत में आ गई है। सरकारी भवनों और अन्य स्थानों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटा दिए जाएंगे। डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर विधानसभा चुनाव की विस्तृत जानकारी दी।
मुंगेर में निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 भी लागू कर दी गई है।
मुंगेर जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र—164 तारापुर, 165 मुंगेर और 166 जमालपुर—में प्रथम चरण में 6 नवम्बर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को सम्पन्न की जाएगी।
उक्त जानकारी सोमवार की देर शाम संग्रहालय सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने दी।
डीएम ने बताया कि नामांकन 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) 18 अक्टूबर को की जाएगी तथा अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 6 नवम्बर को और मतगणना 14 नवम्बर को होगी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवम्बर तक पूरी कर ली जाएगी।
डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी और निजी स्थलों से राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। सरकारी संस्थानों से 24 घंटे, निजी स्थलों से 48 घंटे तथा सार्वजनिक स्थलों से 72 घंटे के भीतर सभी राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटा लिए जाएंगे।
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 1208 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां कुल 996889 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें तारापुर विधानसभा में 412 बूथों पर 329260 मतदाता शामिल हैं।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है तथा जिले की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर सघन जांच की जा रही है। ट्रैफिक सर्विलांस टीम भी सक्रिय कर दी गई है। मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय रिजर्व बल प्राप्त हुआ है, जिसका अभियान प्लान तैयार कर सूचीबद्ध किया गया है।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




