शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 बिहार विधानसभा चुनाव,तारीखों का आज शाम 4 बजे ऐलान,2 फेज में हो सकती है वोटिंग;सभी दलों की छठ के बाद मतदान की मांग;पटना मेट्रो उद्घाटन किए सीएम नीतीश कुमार

2 सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। यहां सुनवाई के दौरान एक वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता उछालने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक,इस शख्स ने कोर्ट के अंदर नारेबाजी भी की। बाद में कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। इससे कुछ देर के लिए कोर्ट की कार्यवाही बाधित रही

3 बताया जाता है कि इस घटना के बाद भी सीजेआई प्रभावित नहीं हुए और अन्य वकीलों से कहा कि वह अपना तर्क जारी रखें,सीजेआई ने कहा कि इन सब पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है,ये मुझे प्रभावित नहीं करती है।

4 INS आन्द्रोत भारतीय नौसेना में शामिल हुआ, उथले पानी में दुश्मन के सबमरीन अटैक रोकेगा; इसके निर्माण में उपयोग 80% सामान भारतीय

5 जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग,8 मरीजों की मौत,ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात हुआ हादसा,6 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी

6 देर रात कहां थे स्वास्थ्य मंत्री?एसएमएस अस्पताल में हादसा,नौ घंटे बाद जागे स्वास्थ्य मंत्री खींवसर;अब पहुंचे जयपुर

7 सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब,नहीं दी तत्काल राहत

8 भाजपा के प्रतिनिधिमंडल पर बंगाल में हमला,पथराव में सांसद खगेन मुर्मू का सिर फूटा, सिर में चोटें आईं,विधायक भी घायल;दोनों बाढ़ पीड़ियों को राहत सामग्री बांटने गए थे

9 बिहार में 7.4 करोड़ लोग चुनेंगे नई सरकार,पांच साल में महिलाओं के मुकाबले तीन गुना बढ़े पुरुष मतदाता

10 बिहार चुनाव:बुर्का चलेगा तो घूंघट भी चलेगा,BJP के मंत्री कृष्णनंदन पासवान का बड़ा बयान

11 नेतृत्व ने मिलने का समय नहीं दिया तो इस्तीफा देने का सोचूंगा,मणिपुर MLA बोले:भाजपा विधायक बने रहने का कोई मतलब नहीं

12 धीरेंद्र शास्त्री बोले:दीदी के रहते बंगाल नहीं जाएंगे,दादा जब आएंगे,तब जाएंगे; कोलकाता में कथा रद्द होने पर कहा-थैंक यू बोल देना

13 बंगाल के दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड,अब तक 24 मौतें,कई लापता,हजारों टूरिस्ट फंसे;जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद,वैष्णो देवी यात्रा लगातार दूसरे दिन रद्द

14 10g सोना ₹1.19 लाख पार,2105 रु.महंगा हुआ,इस साल दाम ₹43,000 बढ़े;चांदी की कीमत ₹1.49 लाख प्रति किलो हुई

15 टाटा कैपिटल का IPO आज से ओपन,यह साल का सबसे बड़ा इश्यू,8 अक्टूबर तक निवेश का मौका;मिनिमम ₹14,996 लगाने होंगे

16 सेंसेक्स में 550 अंक से ज्यादा की तेजी,81,850 पर कारोबार कर रहा,निफ्टी भी 165 अंक चढ़ा;बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़त

17 तमिलनाडु:पूर्व CM एमजी रामचंद्रन की मूर्ति की तोड़ी गई,AIADMK का विरोध प्रदर्शन

18 टैरिफ हमारे देश को फिर से आर्थिक शक्ति बना रहे;अमेरिका में कीमतें घटीं,महंगाई कम और शेयर बाजार रिकॉर्ड पर:राष्ट्रपति ट्रंप

19 बिहार चुनाव:EC पूरी तरह से संशय और शक के घेरे में है:कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

20 छिंदवाड़ा:बच्चों की मौत केस में डॉ प्रवीण सोनी 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

21 ICC ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन को फटकार लगाई

22 बिहार में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग,14 नवंबर को नतीजे आएंगे

23 बिहार चुनाव 2025: ‘EVM में उम्मीदवारों के कलर फोटो होंगे,बोले CEC ज्ञानेश कुमार

24 बिहार विधानसभा चुनाव:सीरियल नंबर भी बड़ा लिखा जाएगा,बोले CEC ज्ञानेश कुमार

25 बिहार विधानसभा चुनाव 2025:चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया

26 बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कानून-व्यवस्था संवेदनशील मुद्दा,CEC ज्ञानेश कुमार

27 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 17 नए प्रयोग किए जा रहे,बोले CEC ज्ञानेश कुमार

28 बिहार चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी:CEC ज्ञानेश कुमार

29 बिहार चुनाव 2025: ‘फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी,बोले CEC ज्ञानेश कुमार

30 बिहार चुनाव में 40 सीटें आरक्षित,SC के लिए 38 और ST के लिए 2, CEC ज्ञानेश कुमार

31 बिहार चुनाव 2025: ‘14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे,बोले CEC ज्ञानेश कुमार

32 बिहार में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी होंगे,बोले CEC ज्ञानेश कुमार

33 बिहार चुनाव:24 जून से SIR के जरिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण,CEC ज्ञानेश कुमार

34 बिहार चुनाव 2025:30 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट दी, बोले CEC ज्ञानेश कुमार

35 बिहार चुनाव 2025: ‘EC संवैधानिक संस्था’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले CEC ज्ञानेश कुमार

36 CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को छोड़ा गया

37 आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

38 SC में CJI पर हमला करने का प्रयास,शर्मनाक घटना,मल्लिकार्जुन खड़गे का X पोस्ट

39 जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते CJI बीआर गवई

40 NIA ने लॉरेंस बिश्नोई-BKI आतंकी गैंगस्टर नेक्सस मामले में 5वीं चार्जशीट दाखिल की

Join us on: