बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में, भोजपुर में 6 नवंबर को होगा मतदान, भोजपुर जिलाधिकारी ने दी जानकारी!

SHARE:

रिपोर्टर : शुभम सिन्हा

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। भोजपुर जिले में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण यानी 6 नवंबर को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है।

इसी क्रम में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अब से जिले में भी आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आपको बता दें कि भोजपुर जिले में कुल 20 लाख 80 हजार 605 मतदाता है। जिसमें पुरुष की संख्या 116610 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 973967 है। 10 अक्टूबर से अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आधा दर्जन डिस्पेच सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि इस बार के चुनाव में ईवीएम पर प्रत्याशियों के रंगीन फोटो लगाए जाएंगे जिससे मतदाताओं को पहचान में आसानी होगी। वहीं शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी ताकि चुनाव प्रक्रिया की पूरी निगरानी की जा सके।

वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई बटालियन को जिले मैं बाहर से बुलाया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराया जाए। इसकी तमाम तैयारियां कर ली गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आर्म्स की भी सत्यापन अब जल्दी शुरू कर दी जाएगी। चुनाव में अपराधी गतिविधि वाले लोगों पर भोजपुर पुलिस की खास नजर रहेगी।

वहीं चुनाव शांतिपूर्ण और सही ढंग से करने को लेकर भोजपुर पुलिस पूरी तरीके से तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान , बलों की तैनाती ,फ्लैग मार्च तथा अवैध शराब हथियार और असामाजिक तत्वों पर निगरानी जैसे बिंदुओं पर नजर रहेगी।

Join us on: