पटना में नगर निकाय महासंघ का जोरदार प्रदर्शन, सीएम और मंत्री का पुतला दहन!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना में आज नगर निकाय महासंघ की ओर से ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया। इनकम टैक्स चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा का पुतला फूंका गया।

पटना नगर निगम की प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि सरकार नगर निकाय प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रही है। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो नगर निकाय महासंघ बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा और सरकार को सहयोग नहीं देगा।

मेयर ने नगर पालिका अधिनियम में किए गए बदलाव को पूरी तरह वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि करनाल में 21 मेयरों की बैठक में जो सकारात्मक अनुभव मिला, वैसा बिहार में कभी नहीं हो सकता। सीता साहू का कहना था कि उन्होंने पटना की दशा और दिशा बदल दी है, मगर सरकार लगातार अधिकार छीन रही है।

वहीं, मेयर के बेटे शिशिर ने अफसरशाही पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महापौर और उपमहापौर पर तो अनियमितताओं का ठप्पा लगाया जाता है, लेकिन अफसरों पर कोई सवाल नहीं उठाता। अगर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव पार्षद करेंगे तो फिर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी मंत्रिमंडल का गठन विधायक और सांसदों से क्यों नहीं कराते?

दरअसल, नगर विकास और आवास विभाग ने आदेश दिया है कि सभी नगर निकायों में सशक्त स्थायी समिति का गठन गुप्त मतदान से कराया जाएगा। यह प्रक्रिया डीएम की निगरानी में होगी। इसी फैसले के खिलाफ मेयर, पार्षद और जिला परिषद सदस्य एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं।

नगर निकाय महासंघ का साफ कहना है कि अगर विभाग को बदलाव करना ही था तो कम-से-कम 10 मेयर और चेयरमैन के साथ बैठक कर निर्णय लेना चाहिए था। लेकिन सरकार ने बिना सलाह मशविरा किए आदेश थोप दिया, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।

बाईट :- किरण बंदन

बाईट :- पटना मेयर पुत्र शिशिर कुमार

Join us on:

और पढ़ें