आपराधिक मामले में राजद की संलिप्तता का जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पेश किया सुबूत!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए। पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव सरकार पोषित अपराध का आरोप लगाते हैं लेकिन सिवान में लाली यादव की हत्या, उनके ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है। इसका प्रमाण उन्होंने कई फोटो दिखा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी ने FIR में जमीन विवाद से संबंधित मामले में हत्या किए जाने का जिक्र किया है और जिस अपराधी का नाम दर्ज कराया है उसका संबंध राष्ट्रीय जनता दल से है। साथ ही नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव अपराध का सिंडिकेट चलते हैं।

बाइट – नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

Join us on:

और पढ़ें